बरेली। यम द्वितीय पर कायस्थ चेतना मंच के बैनर तले तपेश्वर नाथ मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की आरती कर दीपदान किया गया।इस अवसर पर 101 दीप प्रज्वलित किए गए। कायस्थ समाज के लोगो ने आज न्याय के देवता भगवान चित्रगुप्त की कलम दवात का अपने अपने घरों पर पूजन किया ।
सायं काल तपेश्वर नाथ मंदिर में चित्रगुप्त की आरती कर 101 दीपदान किया गया। इस अवसर पर कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक डॉ पवन सक्सेना, अध्यक्ष संजय सक्सेना, महामंत्री अमित बिंदु एडवोकेट, निर्भय सक्सेना, मुकेश सक्सेना, श्यामदीप, आलोक प्रधान, ललिता सक्सेना, रीमा सक्सेना, स्नेह राज, मुकेश जी, वीरेंद्र कुमार, अजय आदि उपस्थित रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 26