News Vox India
धर्मशहर

भगवान श्री चित्रगुप्त की शोभायात्रा में झाकियां रही आकर्षक, विधायक संजीव अग्रवाल भी रहे मौजूद,

बरेली। भगवान श्री चित्रगुप्त की विशाल शोभायात्रा में चित्रगुप्त परिवार, भगवान राम दरबार, राधा कृष्ण, गणेश लक्ष्मी की झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। बरेली के बीजेपी कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवम मेयर उमेश गौतम ने आरती कर एवम शोभा यात्रा में पैदल चलकर सभी का उत्साहवर्धन किया। कायस्थ चेतना मंच की इस वर्ष 16वीं शोभायात्रा टिबरी नाथ मंदिर से निकाली गई। मंदिर परिसर में सबसे पहले रथ पर बैठे स्वरूप का आरती उतार कर संरक्षक अनिल कुमार एडवोकेट, राजन विधार्थी, डॉ पवन सक्सेना, बीजेपी महा नगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, युवा अध्यक्ष अमन सक्सेना, अध्यक्ष संजय सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदु, आदि ने पूजन किया।

Advertisement

 

 

 

इस बार यह 16वीं शोभायात्रा कुतुबखाना पुल निर्माण के कारण परंपरागत रूट को बदला गया था। इस बार यात्रा टीबरीनाथ मंदिर प्रांगण से शुरू हुई।कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना के दिशा निर्देशन में शोभायात्रा शाम पांच बजे से बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर प्रांगण से शुरू हुई। यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर सूद धर्मकांटा होते हुए लल्ला मार्केट पहुंची तथा लल्ला मार्केट से चित्रगुप्त चौक (कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप) से बानखाना होते हुए गुद्दड़ बाग के भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर पर पहुंची रास्ते में जगह जगह स्वागत हुआ। बाद में चित्रगुप्त मंदिर में आरती के साथ यात्रा का विश्राम हुआ।

 

सभी सदस्य पीले कुर्ते में एवम महिलाएं लाल साड़ी में शामिल रहीं।रथ पर सवार भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्रतिरूप के साथ इस शोभायात्रा में अन्य कई आकर्षण भी रखे गए थे। शोभा यात्रा में शिव कुमार बरतरिया, निर्भय सक्सेना, पार्षद शालिनी जौहरी, संजय राय, सतीश कातिब, प्रकाश चंद्र सक्सेना, माया सक्सेना, चित्रा जौहरी, श्याम दीप सक्सेना उन्मुक्त शील, मुकेश सक्सेना, सुनील सक्सेना, शिव कुमार सक्सेना, सुधीर मोहन, वी के सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Related posts

आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले के आलाधिकारियों ने की बैठक , डीएम ने कहा पर्वों में कोई भी नई परम्परा नहीं डाली जाए ,

newsvoxindia

Badaun News: मामूली विवाद में दोस्तों ने दोस्त की पीटकर हत्या , यह था मामला ,

newsvoxindia

Breaking: बरेली पुलिस का गुडवर्क  : इज्जतनगर थाना क्षेत्र से गुमशुदा  हुए 5 लोगों बरामद , बीते सोमवार को किला क्षेत्र से हो गए थे गुमशुदा ,

newsvoxindia

Leave a Comment