News Vox India
मनोरंजनशहर

बरेली में मंडल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 29 अक्टूबर को, जुटेंगे कई जिलों के प्रतिभागी,

 

बरेली । बरेली मंडल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 29 अक्टूबर को आईएम ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा । यह जानकारी भारत एसोसिएशन बरेली यूनिट की अध्यक्ष  मनदीप कौर(निर्देशक एंड फाउंडर ऑफ बरेली डांस स्टूडियो, प्रेसिडेंट ऑफ जुगनू ए होप इन द डार्क सोसायटी) ने दी हैं।

Advertisement

 

 

जानकारी के मुताबिक  कई जिलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑडिशन चल रहे है। पहला ऑफलाइन ऑडिशन एलियन डांस एकेडमी बरेली में किया गया था और उसके बाद नटराज डांस इंस्टीट्यूट जो की शाहजहांपुर मे स्थित है वहां पर इसका दूसरा ऑफलाइन ऑडिडिशन 2 अक्टूबर को किया गया।

 

 

अशोक कुमार भारद्वाज नटराज डांस इंस्टीट्यूट के ओनर है। डांस स्पोर्ट्स भारत एसोसिएशन बरेली यूनिट की अध्यक्ष श्रीमती मनदीप कौर(निर्देशक एंड फाउंडर ऑफ बरेली डांस स्टूडियो, प्रेसिडेंट ऑफ जुगनू ए होप इन द डार्क सोसायटी) ने बताया की अभी ऑफलाइन और ऑनलाइन ऑडिशंस चल रहे है।

 

 

8 October को मूव एंड मेकर्स डांस एकेडमी बरेली में थर्ड ऑफलाइन ऑडिशन किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में बच्चों के साथ साथ सुपर मॉम भी पार्टिसिपेट कर रही है। आशीष मिश्रा बरेली डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन बरेली यूनिट के सेक्रेटरी है। नटराज डांस इंस्टीट्यूट में ऑडिशंस बेहद सफल रहा और बहुत ही शानदार बच्चों का टैलेंट देखने को मिला।

Related posts

नल-नील ने राम सेतु बनाया, अंगद ने फिर पैर ज़माया, जिसे हटाने रावण स्वयं आया

newsvoxindia

बीडीए ने वायु स्टेशन के चारदीवारी से सटे अवैध निर्माण ढहाए 

newsvoxindia

शाही में खाली पड़े प्लाट से कंकाल बरामद , पुलिस मामले की जांच में जुटी ,

newsvoxindia

Leave a Comment