ज़मीन को लेकर दो पक्षो के बीच चले लाठी डंडे – झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,

SHARE:

बहेड़ी। ज़मीन के विवाद को लेकर एक गांव में दो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे चले। एक पक्ष के युवकों ने घर में घुसकर महिलाओं औऱ छोटी लड़कियों के साथ मारपीट की। दो पक्षो के बीच हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। इस मामले ने एक पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

 

 

थाना बहेड़ी के ग्राम मंसूरगंज में तहसील किच्छा के ग्राम दोपहरिया निवासी कुछ युवक एक महिला के घर में घुस आये। आरोप है कि घर में घुसने के बाद युवकों ने गन्दी गन्दी गलियां दी औऱ कहा कि आज वह जगह पर कब्ज़ा करके रहेंगे। विरोध करने पर युवकों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की औऱ महिलाओं व लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें भी कीं।

 

झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया जिसमे दोनों पक्ष हाथों में डंडे लिये एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस सम्बन्ध में एक पक्ष की महिला ने थाने में तहरीर देकर दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!