बरेली। मिनी बाईपास स्थित केसर वाटिका कॉलोनी के शिवभक्तों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। यह भंडारा सुबह 12 बजे शुरू होकर देरशाम तक चला , जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में वार्ड नंबर 55 के सभासद नवल मौर्य ने खुद पहुंचकर लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया । आयोजकों ने बताया कि भंडारा बाबा की इच्छा पर था जहां उनके भक्तों ने शिव भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया । वही नाथ नगरी में सोमवार के मद्देनजर विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचने वाले कांवड़ियों को भी प्रसाद ग्रहण कराया।
भंडारे कराने वालों केसर वाटिका के निवासी अजय अरोरा,राकेश कुमार चौहान,अमित शर्मा, शिवेंद्र भदोरिया, शिवेंद्ररू शर्मा,प्रतीक मिश्रा,अशोक सिंह , उपेंद्र सिंह के साथ तमाम अन्य लोगों का भी विशेष सहयोग रहा । सभी ने सफल भंडारा आयोजित करने वाले आयोजकों को अपनी बधाई देने के साथ बाबा भोले का आशीर्वाद बने रहने की कामना की।
