News Vox India
धर्मनेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

महबूबा मुफ्ती के मन्दिर जाने पर बरेली के मौलाना ने यह कर जताया एतराज,

बरेली:- ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती महबूबा मुफ्ती को नसीहत देते हुए कहा है कि वो एक जिम्मेदार मुस्लिम महिला है ,और राज्य की मशहूर सियासी शख्सियत हैं, मुख्यमंत्री भी वह चुकी है। इन तमाम खुबियों के साथ साथ वो मुसलमान भी है, इसलिए शरीयत का कानून उनपर नाफिज होगा,इस्लाम के तमाम नियम और कानून को अपनाना होगा।

Advertisement

 

मौलाना बरेलवी ने आगे कहा कि श्रीमती महबूबा मुफ्ती गत दिनों एक मंदिर में गई थी और वहां के धार्मिक कार्यकर्मों में भाग लिया था जब हमने उनकी गलती का एहसास कराया तो उन्होंने शरीयत का सम्मान रखते हुए तोबा करते हुए एक अच्छी मुस्लिम महिला होने का सबूत दिया, मगर कल फिर वो किसी मंदिर में पहुंची और वहां पर धार्मिक कार्यकर्मों में भाग लेकर अपना योगदान दिया, इसलिए हम उनको नसीहत करते हैं की वो भविष्य में ऐसा कोई कार्य न करें जिस पर उनके खिलाफ उलमा फतवा जारी करने पर मजबूर हों।

 

मौलाना ने कहा कि हमें मालूम है कि वो एक राजनीतिक पार्टी की अध्यक्ष भी हैं, और बहुत जल्द जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं, वो चुनावी राजनीति में लाभ लेने की खातिर ऐसा कुछ कर रही हैं, मगर इस्लाम ने जो सियासत का पाठ अपने अनुयायियों को पढ़ाया है उस दायरे में रहकर सियासत करें तो बेहतर होगा, इससे उनका इमान और अकिदा सुरक्षित रहेगा और साथ ही राजनीतिक मैदान में उनका भविष्य भी उज्जवल होगा।

Related posts

जानिए बरेली जिले में किस जगह किसने फहराया तिरंगा , देखिये यह फोटो

newsvoxindia

मतदाता दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली,

newsvoxindia

पति ने पत्नी  को फोन पर दिया तलाक ,पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत 

newsvoxindia

Leave a Comment