News Vox India
शहर

हवन पूजन कर कन्याओं को कराया भोज,

 

माता रानी की ज्योति पूर्णागिरि मंदिर के लिए रवाना

फतेहगंज पश्चिमी।। गुरुवार को रामनवमीं के त्योहार पर घरों और मंदिरों का माहौल भक्तिमय बना रहा। देवी मंदिरों में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस दिन देवी उपासकों ने घरों में देवी मां की पूजा-अर्चना कर माता रानी के भक्त सुनीता देवी, कुनाल कश्यप,कुश कश्यप ने कन्या-लांगुरियां को भोजन करा कर उपहार भेंट किए।कस्बे में ठाकुर द्वारा मन्दिर व काली माता मन्दिर बगिया में श्रद्धालुओं ने माता रानी का हलवा चना का भोग लगा कर मनौतियां मांगी। इस दौरान घन्टो की ध्वनि जय माता दी के जयकारों से समूचा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।उसके बाद हर वर्ष की भांति बड़ी ही धूमधाम से मईया की ज्योति पूर्णागिरि मन्दिर के लिए रवाना हुई।जिसमें अमन सिंह के साथ बड़ी संख्या मेंं भक्तजनों ने भाग लिया।

Related posts

बहु ने पति सहित ससुराल जनों पर दहेज उत्पीड़न में दर्ज कराया मुकदमा 

newsvoxindia

जानिए  बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में  सब्जियों के भाव ,

newsvoxindia

ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत , पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा 

newsvoxindia

Leave a Comment