News Vox India
शहर

कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू,

फतेहगंज पश्चिमी।। कस्बा के साहूकारा स्थित लक्ष्मी नारायण मढ़ी मंदिर मे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया। इसके पूर्व कलश यात्रा कथा स्थल मढ़ी मंदिर से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों व मंदिरों से होकर वापस कथा स्थल पर संपन्न हुई। जहां करीब पचास से अधिक महिलाएं और कन्याएं पीला वस्त्र धारण कर सिर पर कलश उठाए नगर भ्रमण में शामिल हुई।

Advertisement

 

 

आयोजन समिति के स्वामी कैलाश चंद्र अग्रवाल, शशि रानी अग्रवाल ने बताया कि व्यास पीठ पर वृंदावन से पधारे पूज्य महाराज योगेश ब्रजवासी विराजमान होंगे। शाम साढ़े पांच बजे से भागवत महात्मय मंगलाचरण होगा। छह अप्रैल को कथा का विश्राम हो जाएगा। साथ ही भागवत महात्मय मंगलाचरण होगा। श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालु नटवरनागर की भक्ति मे झूमेंगे, साथ ही भगवान की बाल लीलाओं से लेकर असुरों के वध और यमुना में कलिंगा मर्दन के प्रसंग का रसपान करेंगे।

Related posts

शाहमतगंज के मुस्लिम व्यापारियों ने किया कबाड़ियों का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत,

newsvoxindia

मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी ने माह-ए-रमजान के चाँद की शहादत को लेकर हैल्पलाईन नम्बर जारी किया 

newsvoxindia

Update news :हेड कांस्टेबल सह नहीं सका अपना अपमान !खुद को गोली मार जान देने की कोशिश, एसएसपी ने दरोगा -सिपाही को किया सस्पेंड,

newsvoxindia

Leave a Comment