फतेहगंज पश्चिमी।। देश भर में सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज के 811 में कुल की रस्म अदा की गई।कस्बे की सभी मस्जिदों के साथ तमाम अन्य जगह गरीब नवाज के कुल की रस्म अदा की गई व नगर में जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया।गौसिया मस्जिद, जामा मस्जिद सहित सभी अन्य मस्जिदों में अकीदत के साथ कुल की रस्म अदा की गई। सुबह दस बजे गौसिया मस्जिद में महफिल का आगाज तिलावत ए कुरान से किया गया ।
इसके बाद जामा मस्जिद में कार्यक्रम हुआ ।इस दौरान देश में अमन चैन के लिए दुआ की गई। इस मौके पर इमाम जामा मस्जिद इमाम गौसिया मस्जिद सहित सभी मस्जिदों के इमामों के अलावा कस्बा के एडवोकेट इमरान अंसारी, वासिद अंसारी, इरफान चिश्ती, अर्शलान अंसारी, मुहम्मद अनस, इमरान पिंटू,मोइनउददीन, अब्दुल वाहिद,असद रजा, इलियास सकलैनी, आइजा अंसारी,आकिब सकलैनी, आजम रजा, सरदार अजहरी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
