News Vox India
धर्मशहर

फतेहगंज पश्चिमी में गौरक्षा वन व जल संरक्षण यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत।

राजकुमार

फतेहगंज पश्चिमी।। श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानन्द बापजी की गौ रक्षा वन एवं जल संरक्षण यात्रा लाल चौक श्री नगर से चल कर पैदल यात्रा कस्बे में पहुँची जिसका कस्बा के गणमान्य लोगों ने पूज्य बापूजी जी का माला पहनाकर स्वागत किया। बता दे कि गौ रक्षा वन और जल संरक्षण का संकल्प लेकर श्री श्री 1008 अवधूत नर्मदानन्द बापजी श्री श्री नजर निहाल आश्रम औंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग म.प्र.से बस द्वारा शंकराचार्य पहाड़ी श्रीनगर पहुंचे। श्री नगर लाल चौक पर झंडा फेरा कर 4 नवंबर को पैदल यात्रा की शुरुआत की।जिसका समापन श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 15 जनवरी को होगा। बुधवार को यह यात्रा फतेहगंज पश्चिमी पहुंची जिसका कस्बा से निकल रहे हाई-वे के उनासी चौराहा पर रामजी शरण गुप्ता,राम गुप्ता, राजकुमार कश्यप ,सुनील फौजी,शशांक अग्रवाल, सूचित अग्रवाल आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।यात्रा का बुधवार को कस्बे में ही विश्राम होगा ।शाम को गुरुजी प्रवचन देंगे,गुरुवार को यात्रा रवाना होगी।यात्रा में एक रथ के साथ 9 लोग पैदल चल रहे है। 30 लोग बस और कार द्वारा साथ में है।

Related posts

स्कूली बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर , 6 बच्चे घायल, दो की हालत नाजुक

newsvoxindia

गोल्ड के साथ चांदी के भाव में आई तेजी , यह है आज के भाव,

newsvoxindia

मीरगंज में ईद के दिन  हादसा : सड़क हादसे मे चाचा भतीजे की हुई मौत, घटना से मृतकों के परिवार में मचा कोहराम,

newsvoxindia

Leave a Comment