रामपुर : भारत में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं और एक दूसरे का सम्मान करते हैं कुछ इसी तरह की बानगी उत्तर प्रदेश के रामपुर में उस समय देखने को मिली जब सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव को लेकर नगर कीर्तन का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी को लेकर आज शहर की कई प्रमुख सड़कों से होकर नगर कीर्तन निकाला गया। इस अवसर पर स्थानीय मुस्लिम समुदाय के महिला पुरुषों ने एकता की मिसाल कायम करते हुए जुलूस में शामिल सिख समुदाय के लोगों का जोरदार स्वागत किया। सलीब लगाकर चाय वितरित भी की जिसके बाद दूसरी ओर सिख समुदाय के लोगों ने भी फूल मालाएं पहनाकर मुस्लिमों को धन्यवाद दिया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 15