News Vox India
शहर

बुलेट से पटाखा छोड़ने वाले कई वाहन सीज , 

बरेली :  कैंट पुलिस  ने ऐसे बाइक सवारों को सबक सिखाया है जो बुलेट बाइक से  पटाखा छोड़कर सबका ध्यान अपनी और खींचते है।  कई बार लोग अचानक आवाजों को सुनकर हादसों का शिकार हो जाते है।  दरसल बरेली के कई थाना क्षेत्रों में बुलेट बाइक  से पटाखा छोड़ने से लोगों के परेशान होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी।  कुछ लोगों का कहना है कि अचानक बुलेट के धमाकों से वह भयभीत हो जाते है और सुरक्षित होने की कोशिश में घायल हो जाते है।  कैंट पुलिस ने लोगों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बुलेट से पटाखा छोड़ने वालों के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया और चेकिंग के दौरान 6 ऐसी बुलेट सवारों को पकड़ा जो अपनी बाइकों से पटाखा छोड़ रहे थे।  पुलिस ने ऐसे वाहनों को सीज कर दिया और नैतिक पाठ भी पढ़ाया।  बता दें कि बारादरी पुलिस ने भी अपने थाना क्षेत्र में बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने वालों के खिलाफ इसी तरह का अभियान चलाया था।  तब बारादरी पुलिस ने एक दर्जन के आसपास ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

Related posts

शांतिपूर्ण  माहौल में अदा हुई अलविदा की नमाज,  पुलिस रही मुस्तैद,

newsvoxindia

पूजा करने जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क पर गिरकर मौत, मचा कोहराम,

newsvoxindia

झूठे बयान देकर कोर्ट को गुमराह करने पर युवती को लिया गया हिरासत में

newsvoxindia

Leave a Comment