पुलिसकर्मियों के लेनदेन का वीडियो वायरल होने पर कई पर गिरी गाज,

SHARE:

बरेली। किला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी गढ़ी से संबंधित वीडियो वायरल होने के संबंध में एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए  चौकी प्रभारी सहित तीन को  निलंबित करने के साथ 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया  है।   वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी पैसे के लेनदेन के की बात करते हुए नजर आ रहे। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है कि वायरल वीडियो कब सूट हुआ था और सूट करने वाला कौन व्यक्ति था।

 

एसएसपी मीडिया सेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि विभिन्न न्यूज चैनलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर थाना किला क्षेत्रान्तर्गत चौकी गढ़ी से सम्बन्धित वायरल वीडियो के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली की रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने 1. उ0नि0 रवि कुमार शर्मा 2. उ0नि0 रजनीश कुमार तिवारी 3. आरक्षी उत्तम को निलम्बित किया गया एवं 1. उ0नि0 अमन कुमार 2. उ0नि0 जयवीर सिंह राठी 3. हे0का0 संजय कुमार 4. का0 नरेन्द्र प्रताप 5. का0 मनीष कुमार 6. का0 साकिब जमाल 7. का0 मोहित कुमार 8. का0 शिव कुमार 9. का0 आशीष कुमार 10. का0 जयदीप 11. का0 गौरव त्रिपाठी 12. मा0का0 निशु 13. म0का0 कोमल 14. म0का0 लवी त्यागी को लाइन हाजिर करने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!