रामपुर के चुनावी रंग : सपा के बागी नेता मशकूर अहमद मुन्ना धरने पर बैठे,

SHARE:

मुजस्सिम खान,

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की शहर विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहे हैं जिस पर जहां भाजपा और सपा अपने-अपने प्रत्याशियों को चुनाव जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत में जुटे हैं तो वही सपा प्रत्याशी आसिम राजा एवं आजम खान के विरोध में बगावती तेवर दिखाते हुए उन्हीं की पार्टी के नेता मशकूर अहमद मुन्ना गांधी समाधि पर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।

रामपुर की शहर विधानसभा 37 पर उप चुनाव हो रहे हैं। यहां से आजम खान ने अपने करीबी आसिम राजा को सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा है लेकिन सपा प्रत्याशी और आजम खान का लगातार विरोध भी हो रहा है विरोध करने वालों में उन्हीं की पार्टी के स्थानीय नेता मशकूर अहमद मुन्ना का नाम सबसे आगे हैं वह हाल ही में हुए एमएलसी के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी भी रह चुके हैं अब एक बार फिर से उन्होंने अपने बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के रामपुर आगमन से पहले गांधी समाधि पर अपने समर्थकों के साथ धरना दे दिया है। बागी सपा नेता का कहना है मतदान दिवस तक पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा और आजम खान के खिलाफ उनका यह विरोध जारी रहेगा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!