आम आदमी पार्टी पंजाब में 500 और मौहल्ला क्लीनिक खोलेगी

SHARE:

पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार 500 और नए मोहल्ला क्लीनिक खोलने जा रही है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा घोषणा की गई थी और ये मोहल्ला क्लीनिक 26 जनवरी 2023 से शुरू किए जाएंगे। इन मोहल्ला क्लीनिकों के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आम आदमी क्लीनिक में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा 85 डॉक्टरों की भर्ती भी की जाएगी।

 प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 521 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सूची तैयार की जा चुकी है, जिन्हें आम आदमी क्लीनिक में स्तरोन्नत करने पर विचार किया जा रहा है. इन स्वास्थ्य केंद्रों में नए उपकरणों और बुनियादी ढांचे के साथ-साथ भवनों का भी उन्नयन किया जाएगा। इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की है ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!