पाकिस्तान ने न्यूजीलेंड को हराकर फाइनल में बनाई अपनी जगह,

SHARE:


सेमीफाईनल से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तान टीम अब वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुँच गयी है टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुक़ाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान टीम ने इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा 13 साल बाद तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान की इस जीत के हीरो मोहम्मद रिजवान रहे। रिजवान ने 43 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 57 रन बनाए।न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए। इस आसान लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। इस टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप चल रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का साथ दिया और पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। यह दोनों खिलाड़ियों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी 100 रनों की साझेदारी थी।और इसी के साथ पाकिस्तान ने अपना टिकिट फाइनल के लिए कटवा लिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!