News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रष्टाचार पर सख्त कदम, डिप्टी एस पी को बनाया सिपाही

उत्तर प्रदेश के सी एम योगी आदित्यनाथ द्वारा भरष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए जांच में दोषी पाए गए एक डिप्टी एस पी को सिपाही पद पर प्रत्यावर्तित करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है की साल 2021 में विद्या किशोर शर्मा को रामपुर ट्रांसफर किया गया था। यहां उन्हें रिश्वत लेने के मामले में ट्रांसफर कर दिया गया और मामले की जांच शुरू की गई। इसके बाद जांच में विद्या किशोर शर्मा को दोषी पाया गया है इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अब सख्त एक्शन लिया गया है और डिप्टी एसपी को सिपाही बनाने को लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है। इस  मामले के सम्बन्ध में गृह विभाग द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गयी है।

बताते चले की सीओ विद्या किशोर शर्मा पर साल 2021 में रामपुर में पोस्टिंग के दौरान कई आरोप लगे थे। एक बलात्कार के मामले में आरोप लगा था कि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है और इस बाबात विद्या किशोर का एक वीडियो सामने आया था। इसके बाद तत्कालीन सीओ विद्या किशोर शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद मुरादाबाद एएसपी द्वारा कार्रवाई की गई। ऐसे में जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद योगी आदित्यनाथ द्वारा इस बाबत कड़ा एक्शन लिया गया है।

Related posts

मंगलकारी संयोगों में आज होगी भगवान गणेश की स्थापना- पूजा पाठ से मिलेगीअपार समृद्धि ,जानिए, क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

आज सौभाग्य योग में हनुमान जी की पूजा जीवन को बनाएगी मंगलमय ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

आवासीय विद्यालय के निर्माण में हो घटिया मेटेरियल का हो रहा था इस्तेमाल , डीएम ने ठेकेदार पर की कार्रवाई 

newsvoxindia

Leave a Comment