News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

ट्रेन में यात्री को हुआ हर्निया का दर्द तो टीटीई ने दिखाई इंसानियत , बचाई यात्री की जिंदगी ,

मुजस्सिम खान ,
बरेली : भारत में रेल का एक ऐसा जरिया है जहां आज भी सबसे ज्यादा लोग यात्रा करते है। लोग भी मानते है  सुरक्षित और सस्ता साधन है दूसरा यह भी रेलवे में काम करने वालों को  एक्सपर्ट के तौर देखा जाता है ।  आज बरेली लखनऊ रेलवे मार्ग पर यह बात भी साबित  हो गई , जब दर्द से परेशान एक एक व्यक्ति की जिंदगी खतरे में दिखी तो रेलवे के टीटी ने उसे हर संभव मदद देने की कोशिश की जब उसकी हालत में कोई ज्यादा फायदा नहीं होता दिखा तो पीड़ित को बरेली जंक्शन पर इलाज के लिए  उतार लिया। ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने पूरी घटना  को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
जानकारी के मुतानिक  पंकज नाम का  एक यात्री  जो हावड़ा मेल में सवार होकर हिमाचल से लखनऊ जा रहा था।, लेकिन रामपुर से बरेली के बीच  वह हर्निया के दर्द से तड़पने लगा जिस पर इसी डब्बे में तैनात टीटी ने उसे हर संभव मदद देने की कोशिश की , और इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए दर्द से कराह रहे इस मरीज को उपचार दिलाने के लिए भरसक प्रयास किया। बाद में दर्द से पीड़ित यात्री  पंकज को बरेली जंक्शन पर इलाज के लिए उतरवाया  । फिलहाल पंकज की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है। टीटीई  ने  अजीत कुमार ने बताया कि ट्रेन में एक व्यक्ति को हर्निया का दर्ज हो रहा था।  वह दर्द से बेहद परेशान थे।  उन्होंने एक मेसेज करके यात्री को बरेली में इलाज के लिए उतारा है।

Related posts

युवक की बेरहमी से पिटाई के वीडियो वायरल मामले  में दो आरोपी गिरफ्तार ,यह है वायरल वीडियो

newsvoxindia

लाइव :  श्री बनखंडी नाथ मंदिर में खेली गई लट्ठमार होली , गिरधारी लाल साहू ने राधा की सखी बनकर जीता सबका दिल,

newsvoxindia

बहेड़ी पुलिस ने हत्यारिन  मां को किया गिरफ्तार ,

newsvoxindia

Leave a Comment