बरेली : अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र राजकुमार ने आगामी त्योहारों को देखते हुए पीस कमेटी के साथ बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य था कि समाज के सभी लोग कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करे। एडीजी जोन राजकुमार ने कहा कि धनतेरस एवं दीपावली त्योहार को मनाए जाने के लिए सम्भ्रांत नागरिकों से अपील की है कि दीपावली के पर्व को शांतिपूर्वक से मनाए, इसमें प्रशासन का पूरा सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह पूर्व में त्योहारों को मनाया गया था उसी तरह इस वर्ष भी धनतेरस एवं दीपावली के त्यौहार को आपसी भाई-चारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि धनतेरस एवं दीपावली के त्यौहार में कोई भी नई परम्परा न डाली जाए। एडीजी जोन ने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस तरह पूर्व में त्यौहार मनाए जाने में जो दायित्व निभा रहे थे उसी तरह इस बार भी अपने दायित्वों को पूर्ण रूप से पालन करें।
