‘बाहुबली’ फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के बॉडीगार्ड ने किया पत्रकारों पर हमला

SHARE:

बॉलीवुड-साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों फिल्म ‘बबली बाउंसर’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडारकर के साथ हैदराबाद पहुंची थीं। जहां एक्ट्रेस के बाउंसरों ने मीडिया प्रतिनिधियों पर हमला कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस और मधुर भंडारकर हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में आए थे। तेलुगु मीडिया के पत्रकार और फोटो पत्रकार यहां आए थे। मीडिया से बातचीत के बाद तमन्ना स्टूडियो से निकल रही थीं। इस समय, कुछ फोटो जर्नलिस्टों ने तस्वीरें लेने और उनसे सवाल पूछने की कोशिश की। यह देख तमन्ना के साथ आए बाउंसरों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं बाउंसरों ने कचरा की पेटी उठाकर फोटो पत्रकार पर फेंक दिया. इस हमले में दो कैमरामैन घायल हो गए हैं। घटना से पत्रकारों में आक्रोश है।

घटना के बाद पत्रकार पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सोच रहे थे। हालांकि स्टूडियो के प्रबंधन और फिल्म की टीम ने माफी मांगी। इसके बाद मीडिया और फिल्म टीम के बीच समझौता हो गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!