News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

यूपी विधान सभा का मानसून सत्र आज से, सरकार को महंगाई और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने की रणनीति

आज से उत्तरप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चालू हो रहा है जो की 23 सितम्बर तक चलेगा।  सत्र शुरू होने से पहले विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमे उन्होंने सभी दलों से सदन  को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग करने का अनुरोध किया है। जहाँ एक तरफ सत्ता पक्ष सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने का अनुरोध कर रहा है वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष सरकार को महंगाई और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर रहा है।

Advertisement

 

 

सर्वदलीय बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं से अनुरोध किया की वो सदन में अपना पक्ष शांति और संसदीय मर्यादा के साथ रखे और प्रेमपूर्ण वातावरण में बहस करे।  इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की जनता ने सभी विधायकों को विश्वास के साथ चुनकर भेजा है, हम सबका दायित्व है की हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे।

सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को इस बात का आश्वासन दिया की वो सदन चलने में पूर्ण सहयोग करेंगे। बैठक समाप्त होने के बाद मुख्या विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडेय ने कहा की सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विफल रही है, अपराधी गतिविधिया लगातार बढ़ती जा रही है खासकर महिलओं के खिलाफ हो रहे अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा महंगाई से आम जनता का बुरा हाल है, हम सरकार को सदन में इन्ही मुद्दों पर घेरेंगे।

Related posts

बंशीधर पांडे को वीर मंगल पांडे , धनंजय को वीरता पुरस्कार मिला। 

newsvoxindia

Exclusive: जड़ी बूटी की दुकान से केंद्रीय मंत्री बनने का सफर करने वाले संतोष गंगवार , जानिए उनसे जुड़ी रोचक बात ,

newsvoxindia

प्रीति योग में भगवान का मिलेगा अपार आशीर्वाद ऐसे करें पूजा-पाठ, इन चीजों का लगाए भोग ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment