News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने चुनाव सम्बन्धी अपनी याचिका  वापस ली.

 

  •  पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने 8 हजार अतिरिक्त मत गिनने का लगाया था आरोप ,
  •  धर्मेंद्र ने 2019 को दिल से स्वीकार कर लिया :  सांसद संघमित्रा मौर्य ,
    पंकज गुप्ता 

    बदायूं  : भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य के खिलाफ बदायूं से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव हारने के बाद एक याचिका दायर की थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि आखरी वोटों की गिनती के दौरान लगभग 8000 वोटों को अतिरिक्त गिना गया उनका यह आरोप बिल्सी विधानसभा में गिने गए वोटों को लेकर था जिसके बाद बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य  को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया था,आज पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में शपथपत्र देकर अपनी याचिका वापस ले ली है।

    इस मामले पर बदायूं से सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य का कहना है कि हमें मीडिया के माध्यम से ही पता चला है कि आज याचिका वापस ली गई है अगर उन्होंने ऐसा किया है तो उस वक्त जो भी उनकी व्यक्तिगत इच्छा रही हो उसको लेकर उनके मन में विचार आया होगा अगर उन्होंने याचिका वापस ली है तो यह उनकी व्यक्तिगत सोच है हमारा कहना बस यह है कि 2019 की हार को उन्होंने दिल से एक्सेप्ट कर लिया है, उन्होंने मान लिया है कि बदायूं ने जिसको सांसद बनाया है असल में वही बदायूं का असली सांसद है।

     डॉक्टर संघमित्रा मौर्य के पिता स्वामी प्रसाद मौर्य अब समाजवादी पार्टी में जब उनसे पूछा गया इस वजह से तो उनका झुकाव नहीं है तो उन्होंने कहा अगर यह बात है तो हम धर्मेंद्र यादव का स्वागत भारतीय जनता पार्टी में करते हैं हमें किसी भी चीज का कोई असर नहीं पड़ता है आप पिछले 3 सालों से देख रहे हैं हम किसी के बहकावे में या किसी के दबाव में आने वाले नहीं है ऐसे लोग हमेशा असफल हुए हैं और आगे भी होंगे जनता का आशीर्वाद हमारे साथ था मैं जनता द्वारा चुनी गई हूं और आज भी जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. समाजवादी पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका झुकाव हमारी तरफ है हमने उनका स्वागत भारतीय जनता पार्टी में किया है हमारा झुकाव  उनकी तरफ है ही नहीं तो हम समाजवादी पार्टी में क्यों जाएंगे।  उन्होंने कहा 2024 में लड़ने ना लड़ने का निर्णय पार्टी लेगी लेकिन हम जहां हैं वहीं पर रहेंगे इस बात को लॉक कर लीजिए।

Related posts

उर्से रज़वी के मौके पर जमात रज़ा ए मुस्तफा ने अपनी ब्रांचों से देशभर में पेड़ लगाने का  किया आह्वान,

newsvoxindia

ट्रैवल एजेंसियों की वेबसाइट का भी कराया जाए ऑडिट, अनाधिकृत यात्री सवारी बुकिंग पर हो कठोर कार्यवाही – मंडलायुक्त

newsvoxindia

बरेली की डेपापीर फल मंडी में  फलों के यह है भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

Leave a Comment