News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

दरगाह की अनोखी पहल: उर्से रज़वी में अक़ीदतमंद कपड़े की चादरें पेश करने से बचे।

  • उर्से रज़वी में अक़ीदतमंद कपड़े की चादरें पेश करने से बचे: अहसन मियां
    Advertisement
  • कपड़े की चादर में खर्च होने वाली रकम से कर दे किसी गरीब की मदद

 

बरेली । दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन व टीटीएस के आलमी सदर मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने कहा कि बुज़ुर्गों व अल्लाह के वलियों के मज़ार पर चादर पेश करना सुन्नी उलेमा व हमारे बुजुर्गों ने जायज़ करार दिया है। मज़ारों पर चादर पेश करना सुन्नीयों का तरीका है। अलबत्ता उर्से रज़वी के दौरान कपड़े की चादरों के बड़े-बड़े जुलूस लाने से बचें। कपड़े की चादर की जगह आला हज़रत के मज़ार पर फूल पेश कर खिराजे अक़ीदत पेश करें। क्योंकि आला हज़रत ने खुद इरशाद फरमाया की बुजुर्गों के मज़ार पर पहले से चढ़ी चादर जब तक बोशीदा ने हो जाये (मैली या कट-फट न जाये) तब तक दूसरी चादर पेश न करें।

 

 

देखा जाता है लोग अक़ीदत में कोई 100 मीटर की तो कोई इसे ज़्यादा की कपड़े की चादर का जुलूस लेकर दरगाह पहुँचते है। *जो सामाजिक ऐतबार से भी दुरुस्त नही। बड़े-बड़े जुलूस जाम का कारण बनते है जिससे राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हमारा कोई अमल ऐसा नही होना चाहिए जिससे किसी को परेशानी हो। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने सज्जादानशीन के बयान की जानकारी देते हुए बताया कि मुफ्ती अहसन मियां ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कपड़े की चादर पर खर्च होने वाली रकम को अकीदतमंद देश विदेश से आने वाले ज़ायरीन के लिए लंगर का इंतेज़ाम करा दे। या फिर किसी गरीब बेटी,यतीम (अनाथ),बेवा (विधवा) जिसके पास पहनने को कपड़े नही है उनको कपड़े मुहैय्या करा दे। ऐसे छात्र जो तालीम हासिल कर रहे है उनके लिए किताबें या फीस का इंतेज़ाम करा दे। बीमारों पर भी चादरों के पैसों की रकम खर्च कर सकते है।

Related posts

गर्रा नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत , पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजे ,

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी में सर्राफ से बदमाशों ने स्कूटी लूटी, क्षेत्र में मचा हड़कंप

newsvoxindia

हरियाली तीज: शिव के आशीर्वाद से अखंड रहेगा सुहाग ,-अर्सो बाद हरियाली तीज पर बना शिवयोग

cradmin

Leave a Comment