जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की,

SHARE:

बरेली । जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में आज उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जनपद में वर्ष 2022-23 में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पर ड्रॉप मोर क्रॉप), एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति (राज्य सेक्टर) योजना एवं राज्य आयुष मिशन के अनुमोदन हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

 

जिलाधिकारी  शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि जनपद में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेतु 2087 हेक्टेयर, एकीकृत बागवानी विकास मिशन में आम 5 हेक्टेयर, अमरूद 7 हेक्टेयर, ड्रैगन फ्रूट 2 हेक्टेयर, स्ट्रॉबेरी 2 हेक्टेयर, प्याज 25 हेक्टेयर, शंकर शाकभाजी 120 हेक्टेयर, राज्य आयुष मिशन में शतावर, अश्वगंधा एवं तुलसी के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

जिलाधिकारी ने जनपद के प्रगतिशील कृषक श्री लोकराज मौर्य, सौरभ सिंह एवं  रामेश्वर  दयाल से संवाद किया और उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को सराहा। उन्होंने जिला प्रबंधक नाबार्ड को कृषक उत्पादक संगठन बनाने को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  जग प्रवेश, उप निदेशक उद्यान श्रीमती पूजा, परियोजना निदेशक डीआरडीए  तेजवंत सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल, उप निदेशक कृषि डॉ0 दीदार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री पुनीत कुमार पाठक, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ0 विनोद यादव, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ0 विभा लोहानी, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह चौधरी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता श्री मित्रसेन वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी  यशपाल सिंह, सचिव मंडी परिषद  अनिल कुमार, ए0पी0ओ0 डूडा  राकेश कुमार, एल0डी0एम0 , एम0एम0 प्रसाद, जिला प्रबंधक नाबार्ड  धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी  धमेन्द्र कुमार, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र आई0वी0आर0आई0 डॉ0 वी0पी0 सिंह, प्रधान अन्वेषक डॉ0 रनवीर सिंह, वैज्ञानिक प्रसार शिक्षा विभाग आई0वी0आर0आई0 डॉ0 मदन सिंह, जिला सूचना अधिकारी  योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित जनपद के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!