एक ही परिवार के 6 लोगों का घर में शव मिला, मौके से मिला सुसाइड नोट

SHARE:

हरियाणा: अंबाला में एक परिवार के 6 सदस्य लोग अपने घर में मृत पाए गए। मामला बलाना गांव का  है। डीएसपी अंबाला ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिवार के छह लोग मृत मिले। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, बलाना गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के छह सदस्य रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। मृतकों की पहचान संगत राम, पत्नी महिंदर कौर, पुत्र सुखविंदर सिंह, उनकी पत्नी रीना और उनकी नाबालिग बेटियों- आशु और जस्सी के रूप में हुई है।प्रारंभिक जांच के अनुसार सुखविंदर ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले परिवार को जहर दिया था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला शहर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुसाइड करने की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है।डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र 5 साल और 7 साल बताई जा रही है। जोगिंदर शर्मा ने बताया कि ये लोग जम्मू-कश्मीर के सिधरा इलाके के मूल निवासी थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ये मामला आत्महत्या का लग रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!