कमलेश शर्मा
यूपी के शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस अभिरक्षा से कुख्यात कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ।पुलिस ने बताया खूंखार अपराधी पर 29 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ जेल में बंद कुख्यात अपराधी आदित्य राणा पुलिस कस्टडी में बिजनौर पेशी पर गया था। आज वह पेशी से वापस आते समय पुलिसकर्मियों के साथ थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र में स्थित होटल रेड चिली पर पुलिस खाना खाने के लिए रुका , इस दौरान कुख्यात अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । फिलहाल मामले में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा 3 कांस्टेबलों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ थाना रामचंद्र मिशन में मुकदमा दर्ज कर कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बना दी गई हैं।

सीओ सिटी अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि फरार कैदी लखनऊ जेल में बंद था। वह लखनऊ से बिजनौर के लिए पेशी के लिए गया था। बिजनौर में भी कैदी पर मुकदमे दर्ज है। कैदी बिजनौर में पेशी करने के बाद पुलिसकर्मियों के साथ थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में खाना खाने के लिए रुके थे , इसी दौरान कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस कैदी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। इस सम्बन्ध में थाना रामचंद्र मिशन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आवश्यक कार्रवाई के लिए लखनऊ पुलिस के साथ बिजनौर पुलिस को जानकारी दे दी गई है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 19