दलित छात्र की मौत के मामले में दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के पांच नेताओं पर केस

SHARE:

राजस्थान के जालोर जिले में दलित छात्र की मौत की जांच एसआईटी कर रही है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। वहीं, इस मामले में अब एक राजनीति मोड़ भी आ गया है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने आरोपी शिक्षक को आरएसएस  से जोड़ा था।

Advertisement

 

 

दरअसल, जालोर के रहने वाले मधुसूदन व्यास ने कोतवाली थाने में दिग्विजय सिंह, हंसराज मीणा, उदितराज, संदीप सिंह और गौतम कश्यप के खिलाफ केस दर्ज कराया है। व्यास ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि इन कांग्रेस नेताओं ने स्कूल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बताया था। साथ ही उन्होंने आरोपी शिक्षक को भी आरएसएस से जुड़े होने की बात कही थी, जबकि ऐसा नहीं है। इन नेताओं ने हिंदू समाज के एक वर्ग को आरएसएस के खिलाफ भड़काने का काम किया है। बता दें कि छात्र की मौत के बाद उठे बवाल और परिवार की मांग को देखते हुए गहलोत सरकार ने मामले की जांच एसआईटी को सौंपी है। देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में यह जांच की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!