बहू ने ससुर  को उतारा मौत के घाट , पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया ,

SHARE:

बरेली : मीरगंज थाना क्षेत्र में एक बहू ने भरी पंचायत में डंडा मारकर अपने ससुर की हत्या कर दी।  घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।  बताया जा रहा है कि शुक्रवार को गांव में दोनों पक्षों के बीच पंचायत चल रही थी।  इसी दौरान कुछ ऐसी बात हुई कि आक्रोशित बहू ने पिता समान ससुर के सिर पर डंडा मार दिया।  डंडा मारते ही ससुर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  वहीं पुलिस ने बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव के पश्चिमी गौटिया के मूलचंद्र (75 ) के बेटे केसरी लाल का अपनी पत्नी से चार माह पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।  तभी से पति पत्नी एक दूसरे से अलग रह रहे थे।  शुक्रवार को पति पत्नी के विवाद को सुलझाने के लिए गांव में पंचायत बुलाई गई थी , जिसमें पति पत्नी पक्ष के लोग आये थे। इसी दौरान कुछ ऐसी बात हुई कि दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के सामने आ गए और गाली गलोच शुरू हो गई।  तभी बहू ने अपने ससुर के सिर पर डंडा मार दिया।  डंडे  की चोट बुजुर्ग ससुर झटपटाने लगा और कुछ  ही देर में मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!