‘फिर होगा 26/11 जैसा हमला’,पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी,

SHARE:

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रुम को धमकी भरा मैसेज मिलने से हड़कंप मच गया है। इस संदेश को गंभीरता से लेते हुए सभी एजेंसियां हरकत में आ गई हैं।  धमकी देने वाले शख्स ने ट्रैफ़िक कंट्रोल के Whatsapp नंबर पर मैसेज भेजा है कि मुंबई में एक बार 26/11 जैसा हमला होगा। यह मैसेज पाकिस्तानी नंबर से आया है, जिसके कारण इसे ज्यादा गंभीरता से लिया जा रहा है। मैसेज करने वाले ने लिखा है कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा।

अधिकारियों ने इस विषय पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कि प्रथमदृष्ट्या ऐसा लगता है कि ये मैसेज देश के बाहर के किसी नंबर से भेजे गए हैं।  अधिकारी के मुताबिक सेंट्रल मुंबई के वर्ली स्थित कंट्रोल रुम से संचालित मुंबई पुलिस की ट्रैफिक हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे संदेश आए। उन्होंने कहा, ‘‘इन संदेशों को भेजने वाले ने 26/11 के मुंबई हमले जैसे हमले की धमकी दी है। अधिकारी के अनुसार, शहर की अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।”

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!