News Vox India
इंटरनेशनलनेशनल

‘फिर होगा 26/11 जैसा हमला’,पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी,

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रुम को धमकी भरा मैसेज मिलने से हड़कंप मच गया है। इस संदेश को गंभीरता से लेते हुए सभी एजेंसियां हरकत में आ गई हैं।  धमकी देने वाले शख्स ने ट्रैफ़िक कंट्रोल के Whatsapp नंबर पर मैसेज भेजा है कि मुंबई में एक बार 26/11 जैसा हमला होगा। यह मैसेज पाकिस्तानी नंबर से आया है, जिसके कारण इसे ज्यादा गंभीरता से लिया जा रहा है। मैसेज करने वाले ने लिखा है कि लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा।

अधिकारियों ने इस विषय पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कि प्रथमदृष्ट्या ऐसा लगता है कि ये मैसेज देश के बाहर के किसी नंबर से भेजे गए हैं।  अधिकारी के मुताबिक सेंट्रल मुंबई के वर्ली स्थित कंट्रोल रुम से संचालित मुंबई पुलिस की ट्रैफिक हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे संदेश आए। उन्होंने कहा, ‘‘इन संदेशों को भेजने वाले ने 26/11 के मुंबई हमले जैसे हमले की धमकी दी है। अधिकारी के अनुसार, शहर की अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।”

Related posts

उत्तर प्रदेश की सीमाओं में  पड़ोसी राज्यों से नहीं आ सकेंगे गौवंशी , सूबे में लागू हुई राज्याज्ञा : मंत्री धर्मपाल सिंह 

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट : भाजपा यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटे जीतेगी : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,

newsvoxindia

भगवान शिव की पूजा और सफेद वस्तुओं का दान करेगा शुभता में वृद्धि ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment