मनी लॉन्ड्रिंग केस ने बढ़ाईं जैकलीन की मुसीबतें,

SHARE:


मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम आने के बाद से ही जैकलीन फर्नांडीज की मुसीबतें कम होना का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बार-बार अभिनेत्री को सम्मन भेज रही है। वहीं दूसरी तरफ जबरन वूसली मामले में नाम आने के बाद से ही अभिनेत्री के हाथ से तेजी से प्रोजेक्ट्स निकलते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडीज तेजी से काम खोते जा रही हैं। हाल ही में उन्हें बच्चन पांडे और विक्रांत रोणा जैसी फिल्मों में देखा गया था, जो पुराने प्रोजेक्ट्स थे। अनिश्चितता को देखते हुए कोई भी उन्हें नई फिल्मों के लिए साइन नहीं कर रहा है।

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को चार्जशीट दायर करते हुए जैकलीन को आरोपी बनाया था। जानकारी के मुताबिक, ईडी का यह मानना है कि अभिनेत्री को यह पहले से पता था कि ठग सुकेश एक अपराधी है। साथ ही उन्हें यह भी पता था कि सुकेश जबरन वसूली करने वाला शख्स है। यही कारण है कि ईडी ने जैकलीन पर शिकंजा कसा हुआ है। हालांकि जैकलीन को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। लेकिन अभिनेत्री को देश के बाहर यात्रा करने की अनुमति नहीं है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!