News Vox India
मनोरंजन

हिंदी फिल्मों का बहिष्कार करने की अपील एक मजाक : तापसी पन्नू

 

कोलकाता। अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि हिंदी फिल्मों का बहिष्कार करने का चलन एक मजाक के अलावा और कुछ नहीं है। अभिनेत्री का मानना है कि सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्मों के बहिष्कार की अपील करना दर्शकों की बुद्धिमता को कम करके आंकने जैसा ही है। तापसी का कहना है कि वह उस दौर से गुजर चुकी हैं जब सोशल मीडिया पर टिप्पणियों से वह परेशान हो जाया करती थीं, लेकिन अब उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। तापसी की फिल्म दोबारा शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दोबारा का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। तापसी ने कहा, यदि सोशल मीडिया पर फिल्मों का बहिष्कार करने और कलाकारों की आलोचना करने का चलन जारी रहता है तो कुछ निश्चित समय के बाद लोग इस ओर ध्यान नहीं देंगे।

 

 

 

मेरी एक फिल्म में इस विषय से संबंधित एक संवाद भी है। मैं फिल्म जगत में दूसरों के बारे में बात नहीं कर सकती, लेकिन मेरे और अनुराग के लिए फिल्मों का बहिष्कार करने का चलन एक मजाक बन गया है। दरअसल, हाल ही में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का बहिष्कार करने की अपील की थी। इसके बाद आमिर ने कहा था कि वह फिल्म का बहिष्कार करने की अपील से दुखी हैं और उन्होंने दर्शकों से अपनी फिल्म देखने का आग्रह किया था। तापसी ने कहा, यदि दर्शक कोई फिल्म पसंद करते हैं तो वे निश्चित रूप से फिल्म देखने जाएंगे। अगर उन्हें फिल्म नहीं पसंद है, तो वे नहीं देखेंगे लेकिन हिंदी फिल्मों के बहिष्कार की अपील करना मेरे दर्शकों की बुद्धिमता को कम करके आंकने जैसा ही है।

Related posts

शाहरुख खान ने आखिरकार “जवान” की घोषणा की ,

newsvoxindia

अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ दिखेंगे जॉली एलएलबी 3 में, जल्द फिल्म का शूट होगा शुरू ,

newsvoxindia

राम को मिला वनवास, भरत को आघात, आज की रामलीला में यह रहा खास

newsvoxindia

Leave a Comment