News Vox India
खेती किसानीबाजारशहर

मंडलायुक्त ने किसानों के मुद्दे पर सम्बंधित विभागों साथ की बैठक , दिए आवश्यक निर्देश 

 

बरेली । मंडलायुक्त  सेल्वा कुमारी जे ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सोलर पम्प के सम्बंध में  अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार समय से सत्यापन करा लें और उसकी स्थापना सुनिश्चित करे । उन्होंने  यह भी कहा इस वर्ष वर्षा कम हुई है, किसानों की मांग के अनुसार नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गन्ना किसानों के अवशेष भुगतान की समीक्षा करते हुए कहा कि बरेली व बदायूं की चीनी मिलों के भुगतान की स्थिति ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर चीनी मिलों के साथ समीक्षा कर निर्धारित समयान्तर्गत भुगतान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में नैनो यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि पशुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत के लिए लम्पी बीमारी की वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध रहे, जिससे किसी भी विपरीत स्थिति में प्रयोग हो सके।

मंडलायुक्त ने  कमिश्नरी सभागार में कृषि एवं संवर्गीय के प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं अन्य विभागीय कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, संयुक्त कृषि निदेशक, उप निदेशक उद्यान, क्षेत्रीय दुग्धशाला विकास, संयुक्त निबंधक सहकारिता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने सभी मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस की शिकायतों को नियमानुसार समयान्तर्गत निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में नहीं आनी चाहिए। उन्होंने आलू के कोल्ड स्टोर के भंडारण के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आलू की निकासी अच्छी हुई है, आलू का निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर न बेचा जाए।

Related posts

आज़म खान के बड़े बोल- 150 करोड़ के देश मे कोई माई का लाल अब्दुल्लाह को नही हरा सकता,

newsvoxindia

ऑटो  लिफ्टर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार 

newsvoxindia

सोलर से करे अपना घर जगमग , सरकार दे रही है सब्सिडी , पढ़े यह खास खबर 

newsvoxindia

Leave a Comment