बरेली बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की प्रतियोगिता में  अदनान , हानिया बने विनर , 8 वर्षीय गुमन कौर ने जीता सबका दिल, 

SHARE:

 

बरेली : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बरेली बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन किया।  इस आयोजन में बरेली , देवरनिया , पीलीभीत के साथ महिला एवं पुरुष खिलाडियों ने भाग लिया।  यह प्रतियोगिता सीबीगंज थाना के मथुरापुर में हुई जहां लोगों ने खिलाडियों के प्रदर्शन को देखा और हौसला अफजाई की।  8 साल की गुमन कौर ने 30 किलो वजन उठाकर सबका दिल जीत लिया।  एवोलुशन जिम  के अदनान अहमद ने 190 किलोग्राम की केटेगरी में 71 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान।   फराज अहमद ने 210 किलोग्राम की केटेगरी में 91 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान  ,प्रेमपाल गंगवार ने 130 किलोग्राम केटेगरी में 84 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान ,शरीफ ने 185 किलोग्राम की केटेगरी में 82 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान पाया।
महिला प्रतिभागियों में हानिया खानम ने प्रथम ,श्रद्धा ने द्वितीय पाया।   संगीता ने 56 किलो वजन उठाया। पूरनपुर के ऋषभ गुप्ता ने 165 किलोग्राम वजन उठाकर मौजूद लोगों का दिल जीता। वही सूरज रस्तोगी ने अपनी कैटेगरी में 140 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान पाया। प्रतियोगिता के दौरान  ऐवोलुशन जिम जिम के अजय कुमार , अनास जिम के कोच सहित एसोसिएशन से जुड़े अन्य लोग  मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!