News Vox India
राजनीतिशहरशिक्षा

 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई को मजबूत करने की जितेंद्र सहित विनोद को मिली जिम्मेदारी ,

बरेली : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) इकाई- बरेली को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से  जितेन्द्र पाल सिंह को  सदस्यता संयोजक व  विनोद कुमार, सदस्यता सह संयोजक पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में प्राथमिक संवर्ग के जिलाध्यक्ष  धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने पत्र जारी करके यह जानकारी दी  है। इस संबंध में धर्मेंद्र कुमार शर्मा की ओर से चुने गए दोनों व्यक्तियों से कहा गया है कि उनकी नियुक्ति इस  इस उद्देश्य के साथ दी जाती है कि वह जनपद बरेली में संगठन की सदस्यता वृहद स्तर पर करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।  साथ ही  समस्त विकास खंड में सदस्यता संयोजक नामित करते हुए सभी विकास खंड में महासंघ इकाई को मजबूती प्रदान करेंगे।   संगठनात्मक प्रगति के संदर्भ में उन्हें  समय समय पर सूचित करना भी जरूरी है।  बता दे कि जितेंद्र पाल सिंह प्राथमिक विद्यालय गजरौला नवीन ब्लॉक बिथरी चैनपुर , विनोद कुमार संविलियन विद्यालय मानपुर ब्लॉक क्यारा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है।

Related posts

आयुष्मान योग में कात्यायनी माता की पूजा हर कार्य में दिलाएगी सफलता ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

गर्मी से मिलेगी राहत, कल से तेज वर्षा के आसार,

newsvoxindia

Tractor ने छात्र को कुचछा, मौके पर मौत

newsvoxindia

Leave a Comment