News Vox India
शहर

17 अगस्त को अपने घरों से झंडे को उतारे और सुरक्षित स्थान पर रखे : डीएम शिवाकान्त द्विवेदी

बरेली : यूपी सरकार के वन राज्य मंत्री डा. अरुण कुमार ने कहा कि पूरा देश आज हर्षोल्लास के साथ आजादी का 75वां अमृत महोत्सव  मना रहा है।  यह दिन  आप लोगों के बुजुर्गों की देन है। उन्होंने कहा कि आज का यह आजादी का यह 75 वां अमृत महोत्सव  अपने आप में विशेष है। यह बात डा. अरुण कुमार आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान के कार्यक्रम में कही।   सम्मान समारोह में जिलाधिकारी  शिवाकान्त द्विवेदी अपर जिलाधिकारी सदर डा. आर.डी.पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती रितु पुनिया सहित समस्त स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवारीजन मौजूद  रहे। वही जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बरेली जनपद में बडे  हर्षोल्लास के साथ आजादी का 75 वां अमृत मोहत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम किया जा रहा है । उन्होंने समस्त स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों से अपील की कि जब 17 अगस्त को अपने घरों से झण्डे उतारें तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखा जाये जिससे कि आने वाली पीढ़ीयां आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को याद रखे।

Related posts

वांछित भूमाफिया लोटन सिंह गिरफ्तार , लोटन पर अपनी पत्नी की हत्या का भी है आरोप ,

newsvoxindia

आज भगवान गणेश को लगाएं चढाएं दुर्वांकुर और करें मंत्रों का जाप ,जानिए क्या कहते हैं आपके  सितारे

newsvoxindia

बरेली की डेलापीर  मंडी में सब्जियों  के थोक के यह है  भाव , देखें  सूची ,

newsvoxindia

Leave a Comment