News Vox India
शहर

शाहजहांपुर जिला जेल में कैदियों के हाथों पर बंधी राखी , जेल प्रशासन ने ऐसे की बहनों की राह आसान ,

कमलेश शर्मा,

Advertisement

शाहजहांपुर जिला जेल में रक्षाबंधन का त्यौहार आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जेल में बंद कैदियों की कलाई पर उनकी बहनों ने राखी बांधी। राखी के त्यौहार पर जेल में आने वाली बहनों के लिए जेल प्रशासन ने व्यापक विशेष व्यवस्था की थी । सुबह 7 बजे से ही जेल गेट पर बहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई थी ।शाहजहांपुर जिला कारागार के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि  रक्षाबंधन का त्यौहार जेल के अंदर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया ।जेल प्रशासन ने इसके लिए विशेष व्यवस्था की थी ।जेल में आकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने में उनकी बहनों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए एक दिन पहले ही जेल कर्मचारियों को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई ।उन्होंने बताया कि इस बार जेल में बंद कैदियों को खुले मैदान में बैठकर बहनों से राखी बंधवाने का पहली बार मौका मिला है ।

 

 

 

जेल अधीक्षक ने यह भी बताया कि इस रक्षाबंधन पर जेल के अंदर राखी बांधने आने वाली बहनों के लिए नाश्ते का भी इंतजाम किया गया था । जेल अधीक्षक ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जेल में बंद सभी बंदियों की कलाई पर राखी बांधी गई है। पहली बार ऐसा हुआ है कि जेल में बंद किसी भी बंदी की कलाई सुनी नहीं रही ।उन्होंने यह भी बताया कि आज रक्षाबंधन के त्यौहार पर जेल में बंद सभी बहनों को फल और मिठाई जेल प्रशासन की तरफ से वितरित की गई और जेल में बंद सभी भाइयों के लिए भोजन में आज पूड़ी सब्जी और हलवा खाने के लिए दिया गया।

Related posts

बरेली ब्रेकिंग : नवागत एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने फरीदपुर कोतवाली का किया निरीक्षण,

newsvoxindia

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल का बरेली पहुंचने पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

newsvoxindia

दर्शिका ने मनाया अपना 10 वां जन्मदिन,सभी ने कहा तुम जियो हजारों साल,

newsvoxindia

Leave a Comment