बरेली : बहेड़ी राइस मिल एसोसिएशन ने अमृत महोत्सव के मद्देनजर बहेड़ी नगर में 786 तिरंगे फहराने का लक्ष्य रखा है। इस सम्बन्ध में एसोसिएशन के अध्यक्ष नईम अहमद ने सभी राइस मिलर को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा लगाने का लक्ष्य दिया है। आज बहेड़ी के नेशनल राइस मिल पर सभी राइस मिलर्स इकट्ठा होकर तिरंगा हाथ में लेकर एक परेड की, और नगर के सभी मोहल्लों में जाकर कम से कम 50 झंडे लगाने की शपथ ली। एसोसिएशन द्वारा सभी राइस मिलर्स को झंडे उपलब्ध भी करा गए। इस मौके पर ताज आजाद कादरी स्टार डायमंड नेशनल संगम मदार बीएच न्यू इंडिया केवीएस एचएम अनमोल साबरी गौसिया मॉडर्न आदि राइस मिल मालिक मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 15