News Vox India
शहर

जेपीएम कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता  का आयोजन,

 

बरेली : जेपीएम महाविद्यालय में तीज महोत्सव – २०२२ के अंतर्गत डीएलएड  विभाग की छात्राओं के बीच “मेहंदी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के एमडी आर्कि० वैभव पटेल एवं निर्देशक डॉ मनोज कांडपाल द्वारा की गयी ।प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 50 प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर – निशा , द्वितीय स्थान पर – सुरभि एवं तृतीय स्थान पर – अंजलि और निशात  रहे ।  सभी विजयी प्रतिभागियों  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निर्देशक डॉ मनोज कांडपाल ने कहा  इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के अंदर रचनात्मक कार्य शैली को बढ़ावा देती हैं साथ ही साथ हरियाली तीज वृक्ष नदियों और जल के संरक्षण संवर्धन को बढ़ावा देता है इससे विद्यार्थियों के अंदर पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी होता है।  इस मौके पर  अंकुर टंडन चीफ प्रॉक्टर,डॉ० अखिलेश, मि० शकील, मि० सुरेंद्र सिंह, मिस भूमिजा, मिस राखी एवं मिस यशवाला  आदि मौजूद  रहे ।

Related posts

रामपुर को हराभरा करने की तैयारी , जिले में लगाए जायेंगे 36 लाख पौधे ,

newsvoxindia

रबड़ फैक्ट्री की भूमि वापस लेने की मांग को लेकर व्यापार मंडल ने खोला  मोर्चा ,

newsvoxindia

Bihar Police ने Constable पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, नौकरी के लिए यहां करें आवेदन।

newsvoxindia

Leave a Comment