News Vox India
राजनीतिशहर

नवाबगंज विधायक का बयान , कांवड़ियों पर पत्थर फेंकने वालों पर नहीं हुई कार्रवाही तो कर देंगे बरेली बंद,

 

बरेली । नवाबगंज विधायक ने कांवड़ियों पर पत्थर फेंकने वालों के मामले पर विवादित बयान दिया हैं । उन्होंने कहा कि कावड़ियों पर पत्थर फेंकने वालो के खिलाफ अगर कार्यवाही नही हुई तो पूरी बरेली बंद करवा देंगे। विधायक डॉक्टर एमपी आर्या ने कहा जिसने गलत किया है उसे दंड जरूर मिलेगा, चाहे पूरी बरेली बंद करवानी पड़ जाए, ये हमारी जिम्मेदारी है, जिसके बाद सड़क पर जाम लगाए बैठे कावड़िए विधायक जी की बात मानकर रोड से हट गए और कावड़ लेकर चले गए।नवाबगंज के गांव जरेली में बीती शाम कांवड़ियों के जत्थे पर पत्थर फेके जाने पर कावड़ियों ने सड़क पर कांवर रख कर जाम लगा दिया। इस घटना की जानकारी जब दूसरे कावड़ियों को हुई तो उन्होने भी सड़क पर कांवर रखकर जाम लगा दिया।

 

 

कावड़ियों पर पथराव की सूचना पर सीओ नवाबगंज सहित एसएचओ के मौके पर पहुंचे और माहौल को देखते हुए दूसरे थानों की पुलिस भी बुला ली। इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा विधायक भी जरेली पहुंचे और पूरी जानकारी लेने के साथ ही कावड़ियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया । लेकिन कावड़िये पत्थर फेंकने वाले की गिरफ्तारी की जिद पर अड़े रहे। विधायक डॉक्टर एमपी आर्या ने कहा जिसने गलत किया है उसे दंड जरूर मिलेगा, चाहे पूरी बरेली बंद करवानी पड़ जाए, ये हमारी जिम्मेदारी है। वही एसपी ग्रामीण का कहना है पत्थर फेंकने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। कावड़ियों का कहना है की जब तक पत्थर फेंकने वाले के खिलाफ कार्यवाइ नही होगी वो नही हटेगे। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में कांवड़ियों पर पत्थर फेंकने की घटना हुई है , हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही आवश्यक कार्रवाही की जाएगी।

Related posts

World Environment Day 2022: विश्व पर्यावरण दिवस आज, जानिए आखिर क्यों मनाते हैं पर्यावरण दिवस,

newsvoxindia

तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर ,घायल ग्रामीण की इलाज के दौरान हुई मौत

newsvoxindia

गांव के बन्द मकान को चोरों ने बनाया निशाना

cradmin

Leave a Comment