लाइनमैन करंट लगने से झुलसा ,हालत गंभीर

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी।।शनिवार देर रात ट्रांसफर में लगी आग को बुझाने गये संविदा कर्मी लाइनमैन करंट लगने से झुलस गया। मौके पर मौजूद उसके साथी ने किसी तरह से बचाकर इलाज को पास के ही अस्पताल ले गए। वहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बरेली रेफर कर दिया जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात बिजली घर के पीछे मोहल्ला सराय के चौक में लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी।मोहल्ले बालों की सूचना पर संविदा कर्मी लाइनमैन हरवीर सिंह और गेदन लाल निवासी कुरतारा हैडिल से फीडर डाउन करके मोहल्ला सराय में लगे ट्रांसफार्मर की आग बुझाने गये थे।लेकिन संदिग्थ परिस्थिति में गेंदलाल विजली के करंट के चपेट आ गया।

 

 

करंट लगते ही हरवीर ने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए बड़ी मुश्किल से गेंदन लाल को बचाया तब तक वह काफी झुलस गया।सूचना पर बिजली विभाग के और कर्मचारी आ गये उसे तत्काल पास के ही निजी अस्पताल में वेसुध हालत में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार कर उसे बरेली रेफर कर दिया। वहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसका शरीर फूल गया है।इससे पहले भी काशीराम लाइन मैन भी लाइट की चपेट में आ कर झुलस गया था। एसडीओ अखिलेश यादव ने बताया कि गेंदन लाल संविदा कर्मचारी है।बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में उसको करंट लगा है उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!