बरेली। हरियाली तीज के पवन पर्व पर श्री जागेश्वर नाथ मंदिर बाग पूर्णमल जगतपुर में भव्य तीज मेले का आयोजन किया गया। मेले में पुराना शहर और आसपास महिलाओं की बहुत बड़ी संख्या में भागीदारी रही। मेले बच्चो ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद उठाया खाने पीने की वस्तु और खिलौनों के स्टालों पर बहुत भीड़ रही।
मंदिर समिति अध्यक्ष सोम नारायन शर्मा बा सचिव अरविंद बंसल द्वारा मंदिर परिसर में बढ़िया साफ सफाई बा लाईटिंग की व्यवस्थाएं कराई। स्थानीय निवासी त्रिभुवन शर्मा, दुर्गेश गुप्ता, सौरभ बंसल, विजय, नरेंद्र आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 8