तीज के लिए महिलाओं में खास क्रेज , बाजार में महिलाओं की खरीद से आया बूम ,

SHARE:

बरेली  : पीलीभीत , बरेली  सहित  अन्य जनपदों में हरियाली तीज को लेकर महिलाओं व लड़कियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कोविड-19 के बाद अब जिंदिगी पटरी पर आने के बाद त्योहारों को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिली बही मेहंदी लगवाने के लिए भी काफी भीड़ व उत्साह देखने को मिल रहा है।सावन की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। हरियाली तीज नाग पंचमी से दो दिन पहले मनाया जाता है। हरियाली तीज पर महिलाएं व्रत रखती है। और सोलह श्रृंगार करती है। हरियाली तीज के दिन  भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है।
 हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक माना जाता  है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती है। और सुखी व वैवाहिक जीवन की कामना करती है। फिलहाल हरियाली तीज त्योहार पर महिलाएं हरे कपड़े पहनती है। और हरे रंग की चूड़ियां और श्रृंगार करती है। वही त्योहार का असर बाजार पर भी है।  महिलाओं की खरीदारी से दुकानदार बेहद खुश है।  उनका मानना है आज का बाजार दो  महीनों में कम हुई बिक्री की कमी को पूरा कर देगी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!