ABVP ने मानव श्रृंखला बनाकर वृक्षारोपण के लिए किया जागरूक ,

SHARE:

बरेली।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी महाअभियान मिशन प्लांटेशन  के तहत विद्या भवन पब्लिक स्कूल बरेली में विद्यार्थियों ने वृक्ष मित्र आकृति में मानव श्रृंखला बनाकर जनमानस से इस अभियान में जुड़कर पेड़ लगाने और वृक्ष मित्र बनकर उनकी देखभाल करने की अपील की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे शहर में 40 से अधिक पौधों को रोपित करेगा । इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तमाम शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करके  वृक्षारोपण करने की अपील कर रहा है ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर ने बताया की विद्यार्थी परिषद केवल वृक्ष लगाने का कार्य नहीं करेगी वह एक वृक्ष लगाने के साथ एक वृक्ष मित्र भी बनाएगी,  जो उस वृक्ष की देखभाल की  ज़िम्मेदारी ले सके । विद्यार्थी परिषद पूरे देश में ऐसे वृक्ष मित्र अभियान को चला रहा है ।
विद्या भवन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. यूव्हान ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पर्यावरण बचाने हेतु छात्रों के बीच ऐसे प्रयास निश्चित सार्थक होंगे । विद्यार्थी परिषद समय समय पर छात्रों के बीच ऐसे क्रियात्मक कार्य करती रहती है जिससे की छात्रों में देश के लिए कुछ करने का उत्साह बना रहता है ।इस दौरान महानगर संगठन मंत्री अबनी यादव, मेहुल जैन, सौरव गोस्वामी, अमृतांश केसरवानी, उज्ज्वल चतुर्वेदी समेत अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!