कांवड़ियों का जत्था शीशगढ़ से हरिद्वार रवाना ,मुस्लिम समाज ने की पुष्प वर्षा ,

SHARE:

  • मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर दी अपनी शुभकामनायें,
    Advertisement
  • हाजी गुडडू ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों को किया रवाना ,

बरेली : शीशगढ़  से शिवभक्तों का पहला जत्था  हरिद्वार के लिए आज रवाना हुआ।    दो अलग अलग जत्थों के करीब  5 घण्टे चले कम्पीटिशन में शिवभक्तों ने  जमकर लुत्फ उठाया।  वही अधिक भीड़ होने के कारण पुलिस को बड़ी मसक्कत करनी पड़ी।  प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने मुख्य मार्ग का ट्रैफिक बन्द करके वाहनों को दूसरे मार्ग से निकाला।  शांति व्यवस्था  कायम रखने के लिए बड़ी संख्या में  पुलिस बल तैनात रहा। शीशगढ़ में  साम्प्रदायिक  एकता की मिसाल  देखने को मिली।

 

 

मुस्लिम  समुदाय के लोगों ने शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की। कांवड़ियों ने भी मुस्लिम समाज के लिए अभिवादन को स्वीकार करते हुए उनके प्रति अपना आभार जताया। इस मौके पर पूर्व चैयरमैन हाजी गुडडू ने तो शिव भक्तों को गले से लगाकर पुष्प वर्षा कर रवाना किया। इस मौके पर  हाजी गुड्डू ने  कहा कि हमारे कस्बे की यह शान बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है।   बाद में महन्त मोनी वर्मा,संजीव रस्तोगी, विशाल देवल रामप्रकाश गुप्ता,के पी शर्मा अनोखे लाल आदि को सहित तमाम कांवड़िये हरिद्वार के रवाना हो हो गए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!