पुलिसकर्मी ने बोतल में पेट्रोल लेने को दिखाई दबंगई ,पेट्रोल पंप कर्मी को पीटा ,

SHARE:

घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद ,

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर  बोतल में पेट्रोल नहीं देने पर विवाद हो गया। ग्राहक ने पेट्रोल पंप कर्मी को गन्दी गन्दी गाली देने के साथ लातों घूंसों से मारा पीटा इसके बाद मौके पर पुलिस बुला ली।  मामला इतने में नहीं निपटा ग्राहक ने पुलिसकर्मियों  के सामने भी  पंप कर्मी की पिटाई की।  बाद में  अपने को तथाकथित पुलिसकर्मी बताने वाले ग्राहक  की शिकायत पर पुलिस  पंप कर्मी को अपने साथ  चौकी ले गई।  इसके बावजूद ग्राहक पेट्रोल पम्प स्वामी को गाली देता रहा।  पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल लेने पहुंचा ग्राहक खुद को एसओजी का सिपाही बता रहा था।  और बोतल में पेट्रोल देने का दबाव बना रहा था।
इस दौरान पेट्रोल पंप पर हुए पूरे वबाल की  घटना सीसीटीवी कैमरे  में कैद हो गई।  घटना के बाद पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस से मामले की शिकायत की।  पहले तो पुलिस पेट्रोल पंप मालिक को कार्रवाई के लिए टालते रही है।  बाद में पेट्रोल पेट्रोल पंप मालिक द्वारा मामले की शिकायत एसोसिएशन सेकरने और हड़ताल पर जाने की बात कही तो कही पुलिस पीड़ित की तहरीर लेने को तैयार हुई। फिलहाल घटना का सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!