News Vox India
खेती किसानीशहर

जल जीवन मिशन के योजना में बनाये जाने वाले ओवर हेड टैंक के भूमि चयन की जाए : डीएम बरेली

 

 

बरेली । जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे ओवर हैण्ड टैंक कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि चयनित ग्राम पंचायतों में अभी तक भूमि चयनित नहीं हो पाई है, उन ग्राम पंचायतों में सम्बंधित लेखपालों को लगाकर शीघ्र भूमि चयनित की जाए।

Advertisement

 

जिलाधिकारी ने  कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  जग प्रवेश, उप जिलाधिकारी फरीदपुर, नवाबगंज, आंवला, मीरगंज, मीरगंज, तहसीलदार सदर, अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण), कार्यदायी संस्था सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

जिलाधिकारी  शिवाकान्त द्विवेदी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि डीपीआर कनेक्शन की प्रगति को बढ़ाया जाए। उन्होंने टीपीआई एजेंसी को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को जांचते हुए उसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में भूमि चयनित हो गई है और जिन ग्राम पंचायतों अभी तक भूमि चयनित नहीं हो सकी है, उसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी तथा संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई जाए।

Related posts

पैसा लेकर प्लॉट का बैनामा नहीं करने की महिला ने शिकायत 

newsvoxindia

Bihar Police ने Constable पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, नौकरी के लिए यहां करें आवेदन।

newsvoxindia

मेहनत का फल : यूट्यूब की सहायता से दिन रात की मेहनत, सीबीएसई परीक्षा में आए 90 % नंबर,

newsvoxindia

Leave a Comment