News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

पुलिस ने साइबर ठगों पर शिंकजा कस कर पीड़ित के  98 हजार वापस कराये ,

बरेली।  जिले में बढ़ते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए बरेली पुलिस एक तरह जनमानस को जागरूक करने का काम कर रही है तो वही अपराधियों पर लगाम लगाने की भी कोशिश कर रही है।  थाना इज्जतनगर  निवासी  कबीर दास ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के  कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल की तथा उनके बच्चे को भ्रमित कर उनकी बैंक खाते, कार्ड की डिटेल्स एवं ओ0टी0पी0 पूछकर उनके बैंक खाते से 98,000 रुपये निकाल लिये है ।

Advertisement

 

 

 

शिकायत प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल साइबर सेल को कार्यवाही किये जाने के लिए कहा  था । बाद में  साइबर क्राइम सेल ने  प्रकरण का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की  । जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 26 जुलाई  को आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि अट्ठानवे हजार रूपये पीड़ित के खाते में वापस कराये गए। वही बरेली पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके यह नहीं बताया है कि किस तरह पीड़ित को यह रकम वापस कराई गई है।  बरेली पुलिस ने एक बार फिर जनता से किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा ना करने को कहा है  । खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल या  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज  करने की नसीहत दी है।

Related posts

खीरा और धनिया फिर हुआ महंगा , बरेली की डेलापीर सब्जी मंडी में यह है  सब्जियों के यह है  भाव , 

newsvoxindia

आज सिद्धि योग में मंगल राशि में चंद्रमा करेगा मंगल ही मंगल ,जानिए क्या कहते हैं  आपके सितारे,

newsvoxindia

सभासद के बेटे की सड़क हादसे में मौत, 80 मीटर तक मृतक का घिसटता रहा शव,

newsvoxindia

Leave a Comment