पीलीभीत में दर्दनाक हादसा : इंजन फटने से दो किसानों की मौत ,

SHARE:

पीलीभीत :  धान की फसल में पानी लगाने पहुंचे किसानों की इंजन फटने के दौरान मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों किसानों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामले की जानकारी होते है जिले के कई आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। थाना बिलसंडा क्षेत्र के आजमपुर बरखेड़ा ग्राम निवासी महेश पाल व शिवकुमार रविवार सुबह अपने खेत में लगी धान की फसल की सिंचाई करने के लिए डीजल इंजन चालू करने गए थे। अचानक इंजन स्टार्ट करते वक्त चालू होने के थोड़ी देर बाद ही ब्लास्ट हो कर फट गया जिससे इंजन के पास मौजूद दोनों किसानों के इंजन ब्लास्ट होने से पार्ट शरीर में धंस जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

इंजन ब्लास्ट के धमाके की आवाज सुनते ही आसपास खेतों में काम कर रहे हैं किसान मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों किसानों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों किसानों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। किसानों की दर्दनाक मौत की सूचना को लेकर बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा स्थल पर पहुंचे और मृतक किसानों के रोते बिलखते परिजनों को सरकार से मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!