News Vox India
धर्म

भागीरथी कछला गंगा घाट का जलस्तर बढ़ता देखते हुए पुलिस ने बढ़ाई सतकर्ता ,

उझानी । कोतवाली क्षेत्र के माँ भागीरथी कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर श्रावण के मास के पहले रविवार को गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन ने गहरे पानी में न जाने का आग्रह किया ।रविवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला स्थित माँ भागीरथी कछला गंगा घाट पर कावड़ियों की भीड़ जुटी। गंगा में स्नान के दौरान कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार की गंगा घाट पर ड्यूटी लगाई गई थी। प्रमोद कुमार मुस्तैदी से ड्यूटी करते हुए कांवड़ियों पर पैनी नजर बनाये हुए थे । गंगा स्नान के दौरान कुछ कांवड़िये गहरे पानी में गंगा स्नान करने लगे ।

Advertisement

 

 

कांवड़ियों द्वारा गहरे पानी में स्नान करते देख कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने कावड़ियों से गहरे पानी में न जाने का आग्रह किया और कहा कि गंगा किनारे पर स्नान करें। उनके आग्रह को कावड़ियों ने प्राथमिकता देते हुए गंगा किनारे पर ही स्नान किया। यहां आपको बताते चलें कि माँ भागीरथी कछला गंगा घाट का जलस्तर बढ़ा हुआ है। पुलिस गंगा स्नान कर रहे कांवड़ियों पर पैनी नजर बनाए हुए और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है।

Related posts

टीटीएस रजाकारों  ने उर्सस्थल का  लिया जायजा, प्रशासन के अधिकारी भी जुटे,

newsvoxindia

 मकर शनिदेव की पूजा और असहायतो की सहायता से बढ़ेगी सुख समृद्धि, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

आज द्वादशी में ऐसे करें माता लक्ष्मी और भोलेनाथ की पूजा ,लगे इन चीजों का भोग, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment