Bareilly News:आत्महत्या के लिए पटरी पर दौड़ रहे छात्र को जीआरपी के जवानों ने रोका , यह था मामला 

SHARE:

 

बरेली | एक छात्र को पिता की पढाई के लिए डांट इतनी बुरी लगी की उसने आत्महत्या करने का मन मना लिया | छात्र जैसे पटरी पर थोड़ी ही दूर दौड़ा था   तभी जीआरपी के सिपाहियों ने छात्र को तेजी से दौड़कर पकड़ लिया और जब वजह पूछी तो छात्र ने बात को खुलकर जीआरपी को बता दिया | बाद में जीआरपी के जवानों ने छात्र को समझा बुझाकर छात्र को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया |
घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है। थाना कैंट के चनेहटी में रहने वाले ओमप्रकाश का 16 वर्षीय बेटा प्रियांश सिंह हाई स्कूल का छात्र है।   स्कूलों की छुट्टियां  चलने की वजह से प्रियांशु  खेल में व्यस्त था । शनिवार को पिता ने बार-बार पढ़ाई करने का दबाव बनाया तो वह नाराज हो गया। उसने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया और पटरी के ऊपर दौड़ने लगा। उसे पटरी पर दौड़ता देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। इसी बीच स्टेशन पर तैनात जीआरपी के सिपाही शोएब चौधरी व मोहम्मद फरमान युवक को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े कुछ देर में युवक को सकुशल पटरी से नीचे किया। इसी बीच युवक के पिता ओमप्रकाश भी कैंट स्टेशन पर पहुंच गए। किशोर ने पुलिस को बताया कि पिता की डांट व पढ़ाई करने के दबाव से तंग आकर आत्महत्या करने जा रहा था। पुलिस ने किशोर को समझा-बुझाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!